अनारक्षित रेल टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस मोबाइल ऐप का इस्तेमाल बढ़ा

अनारक्षित रेल टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस मोबाइल ऐप का इस्तेमाल बढ़ा

भोपाल। रेल मंडल भोपाल के सभी स्टेशनों पर ऑनलाइन अनारक्षित रेल टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप (UTS On Mobile App) की सुविधा उपलब्ध है। रेल टिकट लेने का यह साधन रेल यात्रियों के बीच लोकप्रिय होने लगा है। कई लोग इस मोबाइल ऐप का उपयोग कर रहे हैं, जिससे ऐप से रेल टिकट बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज हुई।

रेल यात्रियों द्वारा यूटीएस मोबाइल ऐप का काफी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है, जिसके परिणामस्वरूप भोपाल रेल मंडल में दिसंबर माह के प्रथम पखवाड़े (01 दिसंबर से 15 दिसंबर 2022 तक) के दौरान 29,791 यात्रियों ने इस मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने टिकट बुक किए, जिससे रेलवे को रुपये 5,23,110 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।

यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप शुरू करने का मकसद डिजिटल टिकटिंग मोड को प्रोत्साहित करना, सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा देना और यह सुनिश्चित करना है कि यात्री कतारों की परेशानी का सामना किए बिना टिकट खरीद सकें। हाल ही में, रेलवे ने यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप (UTS On Mobile App) के माध्यम से टिकट बुक करने के लिए प्रतिबंधित दूरी में संशोधन किया है। गैर-उपनगरीय खंड के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से टिकट बुक करने के लिए एक समान दूरी प्रतिबंध को मौजूदा 5 किमी से बढ़ाया और सभी जोनल रेलवे के लिए 20 किमी के रूप में तय किया है।

ज्ञात हो कि कोविड काल के दौरान मार्च 2020 में लॉकडाउन शुरू होने से लेकर जून 2022 तक महामारी के कारण यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप (UTS On Mobile App) बंद कर दिया था। जुलाई, 2022 में पुन: इस मोबाइल ऐप को शुरू किया गया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती प्रियंका दीक्षित ने अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों से अपील की है कि वे मोबाइल टिकटिंग ऐप पर यूटीएस के उपयोग को बढ़ावा दें और उपयोग से जुड़े हितों का लाभ उठाएं। भोपाल मंडल द्वारा आधुनिक टिकटिंग मोड के उपयोग को लोकप्रिय बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!