इटारसी। श्री हनुमान जयंती के पावन मौके पर पर्यावरण संरक्षण में योगदान देते हुए मां विजयासन देवी मंदिर सेवा समिति और महर्षि प्रभात शाखा ने बर्तन बैंक का शुभारंभ किया। मां विजयासन देवी दरबार मंदिर के प्रबंधक एवं समाजसेवी सुनील पाठक, नगर पालिका परिषद इटारसी के अध्यक्ष पंकज चौरे एवं पं. आचार्य प्रमोद भार्गव ने मंगलाचरण की ध्वनि के बीच दीप प्रज्वलित कर ‘एक कदम परिवर्तन की ओर’ बर्तन बैंक का शुभारंभ किया।
मां विजयासन देवी दरबार मंदिर प्रांगण में डिस्पोजल मुक्त भंडारे का आयोजन भी किया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपने घरों से बर्तन लाकर भंडारे की प्रसादी ग्रहण की। नगर पालिका परिषद इटारसी के अध्यक्ष पंकज ने बर्तन बैंक को बढ़ते हुए प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने के लिए सराहनीय कदम बताया। उन्होंने बताया कि भविष्य में यह कार्य समाज के लिए अतुलनीय होगा। समाज के प्रबुद्धजनों ने बर्तन बैंक को प्लास्टिक प्रदूषण रोकथाम की दिशा में मील का पत्थर बताते हुए सहयोग देने के लिए आगे कदम बढ़ाया है।
बर्तन बैंक के शुभारंभ होने पर महर्षि प्रभात शाखा एवं मां विजयासन देवी दरबार समिति के सदस्य सुरेंद्र साकल्ले, सुमेर सिंह चौहान, प्रशांत मेहता, शुभम राजपाल, प्रदीप व्यास नवनीत सिंह, अतुल राठौर, विवेक भार्गव, रितेश जायसवाल, कार्तिक पाठक, रमेश सोनी, दीपक राय, अजय चौधरी एवं महिला मंडल की सदस्य श्रीमती समिधा पाठक, श्रीमती आशु मालवीय, भगवती सिंह, प्रियंका सरय, श्रीमती अपर्णा यादव उपस्थित रहे। यह जानकारी समिति की ओर से अधिवक्ता राजकुमार पांडे ने दी है।