इटारसी। आज हर व्यक्ति उस मोड़ पर खड़ा है जिसके एक ओर टीकाकरण के बाद सुरक्षित जीवनमार्ग है तो दूसरी ओर टीके से दूरी बनाकर कोविड के खतरनाक मोड़ स्पीड ब्रेकर और आगे रास्ता बंद है, का निर्देश देने वाला अनिश्चित संकीर्ण मार्ग। आपकी आयु के बाकी वर्षों को किस मार्ग पर चलते हुये जीना है यह तय आपको करना है। यह बात टीकाकरण प्रेरक कार्यक्रम में केसला के विज्ञान शिक्षक राजेश पाराशर ने कही।
जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (District Panchayat CEO Manoj Sariyam) के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम में राजेश पाराशर (Rajesh Parashar) ने आम लोगों को प्रेरित करने एक मोड़ पर दो संकेतक लगाये और लोगों से उचित मार्ग चुनने का निवेदन किया। कार्यक्रम में आदित्य पाराशर ने कोविड टीकाकरण के समय रखी जाने वाली सावधानियों को भी बताया।
इसके अंतर्गत टीका लगवाने वाले दिन के पहले रात में अच्छी नींद लें, सुबह नाश्ता या भोजन करें, अगर कुछ दवा सुबह नाश्ते के साथ लेना पड़ता है, तो उन्हें लें, अगर टीकाकरण केंद्र पास नहीं है तो किसी वाहन से ही वहां जायें ताकि थकान न हो। अपने साथ परिवार के किसी सदस्य को ले जायें अथवा टीका लगवाने जाने की जानकारी अपने परिवार को दे, पीने का पानी, छाता, रेनकोट, धूप से बचने के लिये कैप, गमछा साथ ले जायें, उचित प्रकार से मास्क लगाकर जायें, अगर पर्सनल सेनिटाइजर रखते हों तो साथ रखें, अगर आपको पूर्व में किसी दवा से एलर्जी की शिकायत रही है अथवा डायबिटीज या ब्लडप्रेशर की समस्या है तो वहां उपस्थित डॉक्टर को इसकी जानकारी दें, टीका लगवाते समय हाथ स्थिर रखें, हिलायें नहीं। टीका लगवाने के बाद आधे घंटे तक सामाजिक दूरी बनाते हुये टीकाकरण केंद्र में निश्चित कक्ष में उपस्थित रहें, पानी पीते रहें, टीका लगवाते समय किसी तरह का तनाव न लें बिल्कुल सहज रहें, जहां सुई चुभाई जाती है वहां हल्का सा दर्द हो सकता है। अगले कुछ घंटों में बुखार आ सकता है, थकान हो सकती है।
ये सामान्य लक्षण हैं
पेरासिटेमॉल की गोली खाने से इन लक्षणों से बचा जा सकता है। इन लक्षणों को अफवाह के रूप में न फैलायें। इससे कमजोर प्रकृति के लोग टीकाकरण से दूर होते हैं। टीके के सफलता की कहानी जरूर शेयर करें। एमएस नरवरिया ने कहा कि टीका हमारे शरीर को कोविड वायरस से लडऩा सिखाता है। इसमें कुछ सप्ताह लग जाते हैं। अत: ये न समझें कि वैक्सीन लगा लिया तो अगले ही पल आप वायरस से सुरक्षित हो गये। कैलाष पटैल ने कार्यक्रम का संयोजन किया। राजेश पाराशर ने आव्हान किया कि टीका लगने के बाद भी मास्क लगाना, सुरक्षित दूरी बनाये रखना जैसी आदतों को अपनाते रहें। याद रखें रूप बदलते वायरस ने अभी हार नहीं मानी है।