होशंगाबाद। विधायक डॉ सीताशरण शर्मा के प्रयासों से एमपीइबी कॉलोनी रसूलिया में 18 प्लस 250 एवं 45 प्लस वालों लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। इसमें 18 प्लस युवाओं ने उत्साह पूर्वक वैक्सीनेशन कराया वहीँ 45 प्लस वालों के फर्स्ट एवं सेकंड डोज़ भी लगाए गए। वैक्सीनेशन सेंटर पर कोरोना गाइड लाइन के अनुसार “दो गज दूरी, मास्क से जरूरी का पालन करते हुए, टोकन नंबर के अनुसार लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इस मौके पर वैक्सीनेशन सेंटर नर्मदापुरम मंडल के समाजसेवी पूर्व विधायक प्रतिनिधि आलोक राजपूत, नर्मदापुर मंडल उपाध्यक्ष रोहित गौर, विधायक प्रतिनिधि चित्रा शर्मा, नर्मदापुर नगर मंत्री संतोष मीणा, जिला सोशल मीडिया सदस्य दुर्गा पाटिल, बजरंग दल जिला अध्यक्ष गजेंद्र राव एवं वार्ड के वरिष्ठ नागरिक पर उपस्थित रहे।