इटारसी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma)के प्रयासों से पत्रकारों (Journalists) के लिए पृथक से कोविड टीकाकरण कैम्प का आयोजन होगा। यह शिविर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजगंज में 22 मई, शनिवार को लगेगा।
जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने बताया कि विधायक डॉ. शर्मा के प्रयासों से 45 प्लस वाले पत्रकारों के लिए 22 मई को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक टीकाकरण की व्यवस्था की गयी है। ऐसे पत्रकार अपना एक पहचान पत्र लेकर शासकीय कन्या उमा शाला के टीकाकरण केन्द्र में निर्धारित समय में पहुंचें। उन्होंने कहा कि जल्द ही 18 से 44 वर्ष आयु के पत्रकारों का टीकाकरण भी किया जाएगा, इसके लिए उच्च स्तर पर अनुमति के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने पत्रकारों से आग्रह किया है कि जिनको प्रथम या द्वितीय डोज लगना है, वे निर्धारित समय-अवधि में टीकाकरण केन्द्र पहुंचें।
शनिवार को होगा 45 प्लस के पत्रकारों का टीकाकरण

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
