इटारसी। केन्द्रीय विद्यालय-2 सीपीई इटारसी (Kendriya Vidyalaya-2 CPE Itarsi) में 15 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के छात्र-छात्राओं के लिए कोविड-19 का टीकाकरण सम्पन्न हुआ। टीकाकरण का शुभारंभ कमांडेंट सीपीई इटारसी ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य आरके रुद्र, उपप्राचार्य मोहनलाल राठौर एवं अन्य वरिष्ठ शिक्षक उपस्थित थे। प्रथम टीकाकरण नेहा पटेल कक्षा 12 वी विज्ञान को सिस्टर रीता डे ने किया। दिनभर में विद्यालय के कुल 267 छात्र-छात्राओं का टीकाकरण का कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न किया। 39 छात्र-छात्राओं ने पूर्व में ही टीकाकरण करा लिया था। इस प्रकार विद्यालय के 91.89 प्रतिशत छात्र/छात्राओं का कोविड-19 टीकाकरण संपन्न हुआ।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
केन्द्रीय विद्यालय-2 सीपीई में छात्र-छात्राओं का टीकाकरण

For Feedback - info[@]narmadanchal.com