रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

कमिश्नर की मौजूदगी में कैंसर से बचाव हेतु टीकाकरण कार्यक्रम शुरू

हरदा। देश में महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) के लगातार बढ़ रहे प्रकरणों को ध्यान में रखते हुए सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिये टीकाकरण अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। हरदा (Harda) में संभागायुक्त केजी तिवारी (Divisional Commissioner KG Tiwari) की उपस्थिति में अन्नापुरा स्कूल (Annapura School) में छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिये टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया।

कलेक्टर आदित्य सिंह (Collector Aditya Singh) व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचपी सिंह (Chief Medical Officer Dr. HP Singh) भी इस अवसर पर मौजूद थे। कमिश्नर श्री तिवारी ने इस अवसर पर छात्राओं को इस टीकाकरण के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने छात्राओं को समझाया कि महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर ह्यूमन पेपीलोमा वायरस के संक्रमण के कारण होता है। यदि सही समय पर इस रोग का उपचार किया जाए तो इस रोग से प्रभावित महिलाओं की जान बचाई जा सकती है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News