इटारसी। वर्धमान पब्लिक स्कूल इटारसी ने नियमित स्कूल के साथ साथ 11 वी, 12 वी के बच्चों को JEE Mains Exam, CUET, CLAT जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी स्कूल के साथ साथ करवाई जा रही है, जिसका परिणाम है कि आज वर्धमान से विद्यार्थियों ने नियमित 12 वी परीक्षा के साथ साथ JEE मैन्स में भी सिलेक्ट हुए हैं। इसी के साथ इस वर्ष बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर CLAT के माध्यम से NLU और CUET के माध्यम से दिल्ली विश्वविद्यालय, बेंगलुरु और मुंबई जैसे शहरों में चयनित हुए हैं।
इसी क्रम में अर्पण साहू, दिव्यांशु सिद्धवानी, सक्षम पटेल, आदित्य नाग, आर्जव जैन, मानव कुंडू, वरूण परिहार, रूद्रप्रताप सिंह, पार्थ जोशी, स्वास्तिक तिवारी, अनमोल चौरे, भूमिका साल्वे, हिमांशी राठौर ने JEE Mains में क्वालीफाई किया तो वही इस वर्ष आर्यन सोनी को सीए अवार्ड, सूर्यांश श्रीवास्तव को सीएस अवार्ड प्राप्त हुआ एवं आदित्य चौहान ने क्लेट की परीक्षा ऑल इंडिया रैक 174 के साथ उत्तीर्ण किया व छात्रा जेनव खान ने प्रथम प्रयास में ही सीए फाउॅडेशन क्वालीफाई किया।