नर्मदापुरम। सरवाईट कॉन्वेंट स्कूल में कक्षा छटवी की छात्रा वर्णिका तिवारी ने इंदौर में योगा कॉर्निवल एंड काम्पिटीशन में बेहतर प्रदर्शन कर नगर और विद्यालय का नाम रोशन किया है।
कक्षा 6 वी की वर्णिका तिवारी पिता प्रदीप तिवारी ने इंदौर में योगा कॉर्निवेल एन्ड कॉम्पटीशन जो कि योग टेम्पल और सायरस योगा फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया था, इस आयोजन में तीसरा स्थान प्राप्त किया। उन्हें 11000 रुपये की राशि प्रदान की गई। वर्णिका की सफलता में कोच समीक्षा बढ़कुर का विशेष योगदान रहा।