वैदिक ब्राह्मणों सेठानी घाट पर किया सामूहिक श्रावणी उपाकर्म

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। श्री नर्मदा शंकर ब्राह्मण सेवा समिति (Shri Narmada Shankar Brahmin Seva Samiti) के तत्वावधान में समस्त ब्राह्मण समाज (Brahmin Samaj) श्रावण पूर्णिमा (Shravan Purnima) को प्रात: 6 बजे से सेठानी घाट (Sethani Ghat) पर श्रावणी उपाकर्म महोत्सव (Shravan Upakarma Mahotsav) मनाया एवं श्रावणी उपाकर्म किया गया। इस अवसर पर ब्राह्मणों ने हेमाद्रि संकल्प, दशविध स्नान, देव तर्पण, ऋषि तर्पण, पितृ तर्पण, सप्त ऋषि पूजन,पंचांग पूजन यज्ञोपवीत पूजन एवं जनेऊ धारण कर हवन होम किया। सभी आचार्य, वैदिक एवं विद्वान ब्राह्मण, बटुक सहित यज्ञोपवीत धारण करने वाले सनातनी उपस्थित रहे। श्रावणी उपाकर्म में शरीर मन और इंद्रियों को पवित्र करने के साथ यज्ञोपवीत पूजन एवं उपनयन संस्कार का विधान है।

नर्मदापुरम नगर (Narmadapuram Nagar) में इस वर्ष भी सामूहिक श्रावणी उपकर्म में ब्राह्मण सहित क्षत्रिय एवं वैश्य समाज के लोग सम्मिलित रहे। गोपाल मंदिर (Gopal Mandir) के अर्चक सुरेश शर्मा (Suresh Sharma) एवं आचार्य पंकज पाठक (Acharya Pankaj Pathak) के आचार्यत्व में श्रावणी उपाकर्म सम्पन्न कराया गया। मां नर्मदा शंकर ब्राह्मण सेवा समिति नर्मदापुरम (Maa Narmada Shankar Brahmin Seva Samiti Narmadapuram) के तत्वावधान में विगत वर्ष के निर्णय अनुसार नगर के सभी ब्राह्मण के द्वारा इस वर्ष भी सामूहिक श्रावणी उपाकर्म किया।

उक्त अवसर पर आचार्य सोमेश परसाई, समिति अध्यक्ष आचार्य अखिलेश केशवरे, पंडित गोपाल प्रसाद खड्डर, भागवताचार्य पं नरेश परसाई, सुरेश शर्मा गोपाल मंदिर, भालचंद्र खड्डर, राजेन्द्र पुरोहित, सुनील भार्गव, आचार्य पंकज पाठक, हरिओम मिश्रा, पुष्कर परसाई, अजय दुबे, तरूण तिवारी, सत्यम दीवान, सद्भव तिवारी, नकुल दुबे, संजय मिश्रा, ऋषि दुबे, सौरभ पालीवाल, अक्षय दुबे, ईशान परसाई, प्रणव केशवरे, अर्जुन तिवारी, गौरव शर्मा, अश्विनी शर्मा, अश्विनी पांडे, श्रीराम शर्मा, सचिन तिवारी, दिनेश शर्मा, अभिषेक शर्मा, आदित्य पाराशर, शास्त्री आयुष शर्मा, कैलाश दुबे, रविन्द्र पांडेय, रोहित दुबे, विहान पाठक, पप्पू भदौरिया, भरत गोलू रघुवंशी, प्रकाश गुप्ता सहित ब्राह्मण समाज संगठनों के प्रतिनिधिमंडल एवं मंदिर समिति के सदस्य, श्री नर्मदापुरम भागवत मंच के सदस्यों सहित बनारस, वृंदावन, भोपाल, विदिशा, इटारसी, पिपरिया, माखननगर, राजगढ़ छत्तीसगढ़ के ब्राह्मण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!