इटारसी। इटारसी तहसील के ग्राम रामपुर में वीर बम्बो का ऐतिहासिक मेला होली की तीज पर लगता है, जिसमें आस-पास के गांव से सैकड़ों लोग सम्मलित होने के लिए आते हंै। बता दें कि वीर बम्बो का यह मेला विगत लगभग 100 वर्षों से आयोजित होता रहा है। इस में दो लकड़ी के खम्बों पर मचान बनाकर लकड़ी की धुरी पर वीर बम्बो को बांधकर घुमाया जाता रहा है।
वर्तमान में पडि़हार चेतराम के देहांत होने के बाद से मेले में पडि़हार के स्थान पर भूरा (फल) को उसी प्रकार घुमाया जाता है। वीर बम्बो में लोगों की आस्था है, कि बाबा लोगों के दुखों को हर लेते हैं, और गांव को किसी प्रकार की तकलीफ नहीं होती है। वीर बम्मो पर घुमाए जाने वाले भूरा के फल का का उपयोग मिर्गी आने वाले लोगों के साथ जानवरों के लिये भी किया जाता है।
वीर बम्मो का मेला गांव में सामाजिक समरसता का प्रतीक भी है, इसकी तैयारी सभी समाज के लोग मिलजुल कर करते हैं। रामपुर पंचायत के साथ आस पास के गांव के लोग बड़ी संख्या में मेले में सामिल होने के लिये आते हैं।