शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, दस बाइक जब्त

Post by: Aakash Katare

– लोगों को गुमराह कर उनकी मोटर साइकिल चोरी करते
– अपनी बाइक की फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेच देते थे

पिपरिया। पुलिस ने शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से कई मोटर सायकिलें बरामद की हैं।

पुलिस के अनुसार 21 मार्च को 2023 को मधु कुमार अहिरवार पिता बाबूलाल अहिरवार, उम्र 48 साल, निवासी पुरानी बस्ती गांधी वार्ड पिपरिया थाना पिपरिया ने एक आवेदन पत्र दिया जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा रेल्वे के काम पर साथ लेकर जाने और छल पूर्वक उसकी मोटर सायकिल पेशन प्रो. रजिस्ट्रेशन नं एमपी 05 एमएच 0837 लेकर चले जाने की शिकायत की।

पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर धारा 406, 420 भादवि तहत दंडनीय पाया जाने से अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह Superintendent of Police Narmadapuram Dr. Gurkaran Singh) व्दारा शीघ्र चोर को पकडऩे हेतु आदेशित किया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम अवधेश प्रताप सिंह व एसडीओपी पिपरिया अजय बाघमारे के निर्देशन में कार्यवाही  कर उक्त शातिर मोटरसाइकिल चोर को पकड़ा गया।

विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज आदि खंगाले, फरियादी द्वारा बताए गए घटनाक्रम के आधार पर उक्त अज्ञात आरोपी की पहचान करने हेतु सभी संभावित स्थलों के सीसीटीव्ही फुटेज प्राप्त किए। फुटेज व मुखबिर सूचना पर पाया कि उक्त संदेही को थाना पलोहा जिला नरसिंहपुर अंतर्गत देखा गया है।

मुखबिर सूचना पर विश्वास कर त्वरित कार्यवाही करते हुए गठित टीम द्वारा थाना पलोहा जिला नरसिंहपुर अंतर्गत ग्राम नरवारा में दबिश देकर मामले का आरोपी माखन पिता कलीराम श्रीवास निवासी ग्राम नरवारा को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने जुर्म स्वीकार करते हुए मामले में छलपूर्वक चोरी की गई मोटर साइकिल पेशन प्रो मोटरसाइकिल सोहागपुर के पास ग्राम जमानी के भगवानदास पारदी को बेचना बताया।

इसके अलावा पिपरिया से चार मोटर साइकिल एक एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल इटारसी से एक सीटी 110 मोटरसाइकिल, उमरधा नर्मदा घाट से एक एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल, ग्राम डोंगरगांव एनटीपीसी के पास से व एक अन्य मोटरसाइकिल गाडरवारा तरफ से चोरी करना बताया।

इनमे से छह मोटरसाइकिल अलग-अलग लोगों को अपनी हीरो एचएफ 100 एक्स मोटर साइकिल के रजिस्ट्रेशन नंबर – एमपी 49 एमटी 4086 की फर्जी नंबर प्लेट लगाकर विक्रय करना बताया, दो मोटरसाइकिल एक मामले की चोरी गई मोटर साइकिल पेशन प्रो मोटरसाइकिल एवं एक एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल ग्राम जमानी के भगवानदास पारदी को बेचना बताया।

शेष तीन मोटरसाइकिल अपने घर के अंदर वाले कमरे में रखा होना बताया। आरोपी के मेमोरेंडम के आधार पर उसके घर से चुराई गई तीन मोटरसाइकिल के साथ-साथ मामले में फर्जी नंबर प्लेट लगवाने हेतु प्रयुक्त उसकी हीरो एचएफ 100 एक्स मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर – एमपी 49 एमटी 4086 जब्त कर आरोपी माखन श्रीवास से चोरी की मोटर साइकिल खरीदने वाले पुरुषोत्तम मेहरा निवासी ग्राम खेरीखुर्द पुलिस स्टेशन गाडरवारा से एक मोटर साइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस रजि. एमपी 05 जेडए 4905, गोपाल सराठे निवासी खचारी से एक एचएफडीलक्स मोटर साइकिल एमपी 05 एमपी 2835, लाल साहब सेन निवासी ग्राम मरका थाना गाडरवारा को एक बजाज सीटी 110 एक्स मोटर साइकिल एमपी 05, एनए 914, प्रदीप सोनी निवासी ग्राम बीकलपुर थाना सिलवानी जिला रायसेन को एक एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल एमपी 49 एमक्यू 8457 भगवान दास पारदी निवासी ग्राम जमानी से एक मोटर सायकिल पेशन प्रो एमपी 05 एमएच 0837 जब्त की गई।

आरोपी द्वारा चुराई सभी मोटरसाइकिलो पर आरोपी की हीरो एचएफ 100 एक्स मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर- एमपी 49 एमटी 4086 की नंबर प्लेट लगी हुई पाई गई। आरोपी माखन पिता कलीराम श्रीवास निवासी ग्राम नरवारा थाना पलोहा जिला नरसिंहपुर को गिरफ्तार किया।  

Leave a Comment

error: Content is protected !!