- सात सूत्री मांगों को लेकर जिला एवं नगर कांग्रेस ने किया नगर पालिका के खिलाफ प्रदर्शन
- पुलिस ने नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जैसवाल सहित आठ कांग्रेस नेताओं को किया गिरफ्तार
इटारसी। जिला एवं नगर कांग्रेस कमेटी ने आज यहां अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर नगर पालिका के खिलाफ प्रदर्शन किया। जयस्तंभ चौक से निकले कांग्रेसियों को पुलिस ने नगर पालिका कार्यालय के काफी पहले एसबीआई चौराह के पास बैरीकेडिंग करके रोक लिया था। नारेबाजी करते हुए कई कांग्रेसी बैरीकेडट पर चढ़ गये। उन्होंने नगर पालिका अधिकारी ऋतु मेहरा और नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
करीब आधा घंटे नाटकीय अंदाज में चले इस आंदोलन के बाद मांगों का ज्ञापन लेकर नगर अध्यक्ष मयूर जैसवाल आगे आए और सीएमओ को अपनी मांगें बतायीं। इस दौरान जिलाध्यक्ष शिवाकांत पांडेय भी मौजूद रहे। वे ज्ञापन सौंप पाते, इसके पूर्व ही पीछे खड़े कांग्रेसियों ने फिर नारेबाजी और बैरीकेडिंग तोड़कर आगे बढऩे का प्रयास किया। इसके बाद सीएमओ ऋतु मेहरा वापस अपने कार्यालय आ गयीं। कई कांग्रेस पुलिस के वाहन पर चढ़े गये और पुलिस उनको लेकर थाने आ गयी। इधर चार कांग्रेस नेताओं ने सीएमओ को उनके कक्ष में जाकर ज्ञापन दिया और अपनी मांगें बतायीं।

जयस्तंभ से जुलूस की शक्ल में निकले
दोपहर करीब साढ़े 12 बजे कांग्रेसी जयस्तंभ चौक से तुलसी चौक, पुराना फल बाजार, भारत टाकीज रोड, भारतीय स्टेट बैंक चौराह पर पहुंचे। पुलिस ने यहां भी बैरीकेड लगाये थे, हालांकि फिर उनको हटा दिया, लेकिन एसबीआई एटीएम के सामने लगे बैरीकेड पर सख्ती से रोक दिया। कांग्रेसियों को नगर पालिका कार्यालय का घेराव करना था, लेकिन पुलिस ने पहले से ही उनको कार्यालय तक पहुंचने से रोकने के इंतजाम कर रखे थे। नगर पालिका कार्यालय तरफ की सारी रोड पर बेरीकेड लगा रखे थे। कांग्रेस का जुलूस एसबीआई एटीएम के पास रुका जहां नगर अध्यक्ष मयूर जैसवाल ने संबोधित करते हुए अपनी मांगें जनता के समक्ष रखी। उनका संबोधन चल ही रहा था कि युवा कांग्रेसी बैरीकेड पर चढ़कर उसे फांदने का प्रयास करने लगे। यहां बड़ी संख्या में तैनात पुलिस ने उनको सख्ती से रोका तो कांग्रेसियों ने ऊपर चढ़े-चढ़े ही नारेबाजी की। आंदोलन में वरिष्ठ नेता अजय शुक्ला, नरेश चौहान, गजानन तिवारी, नीलेश मालोनिया, ओम सेन, लाली सलूजा, सौम्य दुबे, जित्तू राजपूत, विजय बाबू चौधरी, सहित अनेक पार्षद, पार्षद प्रतिनिधि सहित सैंकड़ों कांग्रेसी मौजूद थे।
पुलिस ने किया था खासा इंतजाम
नगर पालिका कार्यालय के पास पुलिस ने खासा इंतजाम कर रखा था। यहां वज्र वाहन था, आंसू गैस के गोले थे, लाठियां सहित आंदेालनकारियों को रोकने का समूचा इंतजाम था। इस दौरान एसडीओपी वीरेन्द्र मिश्रा, टीआई गौरव सिंह बुंदेला के नेतृत्व में रामपुर, पथरोटा सहित अनुभाग का पुलिस बल आया हुआ था। नगर पालिका कार्यालय से सूरजगंज रोड, एसबीआई चौराह और एसबीआई एटीएम के पास बैरीकेड लगाये गये थे। पुलिस ने एटीएम के पास स्थित बेरीकेड से कांग्रेसियों को आगे नहीं बढऩे दिया। हालांकि एक बेरीकेड को तोड़कर महिला कांग्रेस नेत्रियां दूसरी तरफ आ गईं थी, जिसमें पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नीलमा गांधी और पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा भदौरिया भी थीं।
आठ लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने आंदोलन में शामिल सैंकड़ों नेताओं में से केवल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। टीआई गौरव सिंह बुंदेला के अनुसार नगर अध्यक्ष मयूर जैसवाल के अलावा युवक कांग्रेस के नर्मदापुरम विधानसभा अध्यक्ष गोल्डी बैस, गौरव गोल्डी चौधरी, युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हुजैफा बोहरा पचमढ़ी, प्रतीक मालवीय सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।
ये कांग्रेस की मांगें
नगर पालिका ने जो दुकानों की किरायावृद्धि की है, उसे वापस लिया जाए, जनता मार्केट, वल्लभ मार्केट, रविशंकर शुक्ल मार्केट की 42 दुकानों का पुनर्निर्माण में पारदर्शिता रखने, रकबे और संख्या में बदलाव न करने, प्रधानमंत्री आवास योजना आईएचपी घटक का पूर्व में तय 9 लाख रुपए मूल्य ही लेने, गौशाला निर्माण, जल आपूर्ति व्यवस्था सुचारू करने, महाराणा प्रताप एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने, अवैध होर्डिंग के खिलाफ कार्रवाई करने, सफाई व्यवस्था में सुधार करने जैसी मांगें ज्ञापन में शामिल हैं।