इटारसी। लंबे इतंजार के बाद इस मानसून में पहली बार आज शुक्रवार 02 अगस्त की सुबह 8 बजे तवा बांध (Tawa Dam) के पांच गेट खोले गए। कैचमेंट एरिया में वर्षा कम होने के कारण बांध के गेट अभी तक नहीं खोले गए थे, बांध के गेट खुलने की खबर लगते ही सैलानियों की भीड़ तवा पर्यटन क्षेत्र में पहुंचने लगी, देर शाम तक बड़ी संख्या में लोगों ने बांध पहुंचकर ऊंचाई से गिरने वाले पानी के रोमांचक नजारे को करीब से देखा। तवा बांध से लगातार पानी छोड़े जाने के बाद भी पिछले पांच घंटे से बांध का जलस्तर 1160.60 पर स्थिर बना हुआ है। बारिश के कारण बांध में पानी की आवक भी हो रही है।
पिछले दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश से नर्मदांचल (Narmdanchal) तरबतर हो गया है। तवा नदी के कैचमेंट एरिया और पचमढ़ी (Pachmarhi) तथा बैतूल (Betul) क्षेत्र में तेज बारिश के कारण तवा बांध 15 अगस्त के गवर्निंग लेबल से भी पार हो गया है। इसके चलते शुक्रवार को तवा बांध के पहले पांच गेट को 5-5 फीट तक खोला गया, फिर 9 गेट पांच-पांच फीट कर दिये हैं। गेट से बनने वाले कृत्रिम जल प्रपात को देखने सैलानी बड़ी संख्या में तवानगर पहुंच रहे हैं।
हालांकि आज शुक्रवार होने से अपेक्षाकृत कम सैलानी पहुंचे हैं, रविवार को यदि बांध के गेट खुले रहे तो यहां हजारों की संख्या में सैलानियों के पहुंचने की संभावना है, ऐसे में पुलिस को व्यवस्था बनाने में जुटना पड़ता है। ऐसा पिछले वर्षों में कई बार हो चुका है। दो वर्ष पूर्व तवा नगर मार्ग पर रविवार को हजारों दो पहिया और चार पहिया वाहन घंटों फंसे रहे और घंटों तक जाम लगा रहा। ऐसे में सबसे अधिक बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी होती है जिन्हें जंगल में न तो खाने की चीज मिलती है और ना ही पीने के लिए पानी। इस बार ऐसे हालात नहीं बनें, इसके लिए प्रशासन को पहले से ही तैयारी रखनी होगी।