इटारसी। श्री हनुमानधाम मंदिर ओवरब्रिज के नीचे आज मंगलवार की शाम को श्री वृन्दावन होली महोत्सव मनाया गया। होली महोत्सव में मंदिर से जुड़े सैंकड़ों भक्त शामिल हुए और इस महोत्सव के अंतर्गत फूलों की होली खेली गई।
होली के रसिया के भजनों के साथ भक्तों ने मंदिर परिसर में विभिन्न प्रकार के फूलों और पंखुडिय़ों की बरसात करके एकदूसरे के साथ होली खेली। भजनों पर भी भक्त जमकर झूमे। मंदिर समिति ने परिसर में आज फूलों की होली के लिए बड़ी मात्रा में फूलों का इंतजाम किया था।
द्वारिकाधीश मंदिर में रंगपंचमी कार्यक्रम निरस्त
इटारसी के श्री द्वारिकाधीश राम जानकी मंदिर समिति के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चांडक ने जानकारी देते हुए बताया है कि रंग पंचमी पर होने वाला होली मिलन, रंग गुलाल भजनों का कार्यक्रम श्री द्वारिकाधीश मंदिर में 19 मार्च को नहीं होगा। अपरिहार्य कारणों से कार्यक्रम निरस्त किया गया है।