इटारसी। सतपुड़ा (Satpura) के जंगलों में वन्य प्राणियों के कई रूप देखने को मिलते हैं। यहां बाघ, वायसन, चिंकारा, बारहसिंगा और तेंदुआ तो बहुतायत में हैं, कई प्रकार के जहरीले और अन्य सर्पों की प्रजाति भी पायी जाती है। इन दिनों सोशल मीडिया (social media) पर एक अजगर (python) का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जो बीस फुट का बताया जा रहा है।
पचमढ़ी (Pachmarhi) के पास रोड पार करते एक अजगर को वीडियो (Video) में साफ देखा जा सकता है। बताया जाता है कि यह किसी सैलानी ने अपने मोबाइल (Mobile) से रिकार्ड किया है। इसे पचमढ़ी के पास का बताया जा रहा है। पिछले चौबीस घंटों में सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अनेक लोगों ने देखा है। धीरे-धीरे रेंगते हुए रोड (Road) पार करता यह अजगर काफी आकर्षक लग रहा है।