विद्यार्थी परिषद ने सिविल अस्पताल परिसर में पौधे रोपे

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad) ने शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल (Government Shyama Prasad Mukherjee Hospital) में पौधरोपण (Plantation) का कार्यक्रम रखा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अस्पताल अधीक्षक (Hospital Superintendent) आरके चौधरी उपस्थित रहे।
नगर एसएफडी (SFD) प्रमुख गोल्डी सोनी ने बताया की आज़ादी के 75 वर्ष अमृत महोत्सव (75 Years of Independence Amrit Mahotsav) के निमित्त विद्यार्थी परिषद ने पूरे देश में 1 करोड़ पौधरोपण करने का लक्ष्य लिया है जिसमें नगर इकाई इटारसी ने पूरे नगर में 1000 वृक्षारोपण करने का संकल्प है। पौधरोपण उपरांत अस्पताल के अधीक्षक को स्मृति चिन्ह (Souvenirs) भेंट किया।

राहत की सांस, आक्सीजन (Oxygen) के साथ

ABVP 2 1

विभाग संयोजक विनायक दुबे, मेडिकल संचालक (Medical Operator) अनिल गेलानी, संदीप तिवारी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य आरती बस्तवार, नगर विद्यार्थी विस्तारक जनप्रिय तोमर, नगराध्यक्ष दीपक आर्य, नगर मंत्री कुलदीप डागर, नगर उपाध्यक्ष मानसी पटेल, काजल बस्तवार, महाविद्यालय प्रमुख, सविता केवट, नगर एसएफडी प्रमुख गोल्डी सोनी, नगर एसएफएस (SFS) प्रमुख प्रियांशु दुबे, एमजीएम महाविद्यालय (MGM College) अध्यक्ष कुणाल सराठे, नमन यादव, खुशी चौधरी, राहुल मालवीय, चंद्रकांत झलिया, हर्षित साहू, निकेतन साहू, राहुल कुशवाह, पूर्व कार्यकर्ता सतीश नागले, अभिषेक निर्मल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!