इटारसी। ग्राम लालवानी तहसील इटारसी में 9 एकड़ कृषि भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत लेकर आज ग्राम पंचायत भट्टी के ग्रामीण कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे।
ग्रामीणों ने शिकायत में कहा कि तहसीलदार एवं एसडीएम को पहले भी शिकायत की जा चुकी है, मौके पर पटवारी ने निरीक्षण भी किया, लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं हो पाया। आज कृषि भूमि मालिक के साथ जनसुनवाई में ज्ञापन के माध्यम से अतिक्रमण को हटाने की मांग की गई।
शिकायत में बताया है आदिवासी समाज के 20-25 लोगों ने 24 टपरिया अतिक्रमण कर बना ली है। ग्रामीणों ने निवेदन किया कि हमारी कृषि भूमि खसरा क्रमांक 355 356 से पूर्ण रूप से अतिक्रमण हटाया जाए और कृषि भूमि मालिक को अपना मालिकाना हक प्राप्त हो। ज्ञापन देने वालों में गणेश प्रसाद वर्मा, मल्लू वर्मा, अखिलेश पांडे, प्रमोद पटेल, रामदास, जितेंद्र वर्मा, सुरेंद्र वर्मा, अशोक चौधरी, प्रवीण महतो, रामकुमार वर्मा, राजू पटेल, अंकित चौधरी, सुरेंद्र चौधरी आदि उपस्थित थे।