इटारसी। बालकृष्ण जोशी विपिन (Balkrishna Joshi Vipin) के निर्वाण दिवस 18 अगस्त को उनके गांधी वाचनालय (Gandhi Reading Room) गांधी ग्राउंड इटारसी (Gandhi Ground Itarsi) स्थित ‘विपिन स्मारक’ पर प्रात: 10.30 बजे श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे।
उक्त आशय की जानकारी विपिन जोशी स्मारक समिति (Vipin Joshi Memorial Committee) के अध्यक्ष रमेश के साहू एडवोकेट (Ramesh K Sahu Advocate) ने दी। श्री साहू ने बताया कि समिति के संस्थापक संरक्षक प्रमोद पगारे (Pramod Pagare) द्वारा 1985 में प्रारंभ की गई विपिन जोशी स्मारक समिति प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्तर का शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित करती है, जो इस वर्ष से 40 वॉ सम्मान समारोह होगा।
सचिव विनीत चौकसे (Vineet Chouksey) कोषाध्यक्ष नीलेश जैन (Nilesh Jain) ने बताया कि 18 अगस्त को बालकृष्ण जोशी विपिन के निर्वाण दिवस पर समिति परिवार श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देगा। बालकृष्ण जोशी विपिन नर्मदा अंचल ही नहीं वरन प्रदेश के प्रमुख साहित्यकार थे, जिन्होंने नगर पालिका परिषद इटारसी में ग्रंथपाल के पद पर रहते हुए अपना जीवन साहित्य सेवा में अर्पित किया।