नर्मदापुरम में विवेक सागर का स्वागत, छात्राओं ने जुलूस में फूल बरसाये

Post by: Rohit Nage

Updated on:

नर्मदापुरम। पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में कांस्य पदक विजेता विवेक प्रसाद सागर (bronze medalist Vivek Prasad Sagar) का नर्मदापुरम (Narmadapuram) में स्वागत किया। कार्यक्रम में जिले के सभी खेल संघ उपस्थित थे। विवेक को ढोल एवं डीजे के साथ एसपीएम गेट नंबर 4 से आलोक राजपूत (Alok Rajput) ने विभिन्न रास्तों से लेकर आए। सतरास्ता पर सांसद दर्शन सिंह चौधरी (MP Darshan Singh Chaudhary), पीयूष शर्मा (Piyush Sharma), मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे (Sagar Shivhare) ने स्वागत किया।

हलवाई चौक (Halwai Chowk) पर अजय सैनी (Ajay Saini), दीपक सैनी (Deepak Saini), इरफान अली (Irfan Ali), अक्कू भाई (Akku Bhai Gupta), गुप्ता, श्याम भोजनालय के सामने विजय दिबोलिया (Vijay Diboliya), मनीष परदेसी (Manish Pardesi), नंदू यादव (Nandu Yadav), किशोर दिबोलिया (Kishore Diboliya) की टीम, शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय (Government Home Science College) एवं गल्र्स स्कूल की छात्राओं ने विवेक प्रसाद सागर का फूल माला एवं भारत माता के नारे लगाकर स्वागत किया। एसएनजी स्कूल (SNG School) के प्राचार्य शुक्ला (Principal Shukla) एवं जय वर्मा (Jai Verma) और स्कूल का स्टाफ ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।

महाराणा प्रताप की मूर्ति के सामने करणी सेना के सदस्यों न, प्रधानमंत्री नर्मदा महाविद्यालय के प्राचार्य ओएन चौबे ने स्टाफ एवं छात्रों के साथ, गुरुकुल के आचार्य, मंच पर राज्यसभा सदस्य माया नारोलिया, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ठाकुर, नीतू महेंद्र यादव नगर पालिका अध्यक्ष, पूर्व विधायक गिरजाशंकर शर्मा, पंडित भवानी शंकर शर्मा, रोहित फौजदार, मध्य प्रदेश राज्य तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, जिला खेल अधिकारी उमा पटेल, डॉ ओएन चौबे, गुरुकुल के आचार्य, एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे। विवेक प्रसाद सागर को सभी अतिथियों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मान सेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!