मतदान के लिए मेगा मैराथन 8 को, शामिल होने पंजीयन लिंक जारी

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की श्रंखला में 8 नवंबर को मतदान के लिए जिला प्रशासन द्वारा मैराथन इवेंट (Marathon Event) का आयोजन किया जा रहा है। मैराथन 8 नवंबर को दोपहर 3 बजे पुलिस परेड ग्राउंड (Police Parade Ground) से शुरू होगी।

मैराथन में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक व्यक्ति https://certificate.vinayakinfotech.co.in/ लिंक पर अपना पंजीयन करा सकते हैं। मैराथन में प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 5 हजार रूपए, द्वितीय आने वाले को 3 हजार रुपए एवं तृतीय आने वाले को 2000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल स्वीप एसएस रावत (SS Rawat) ने मैराथन के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!