वृक्षमित्र संस्था ने वितरित किए पक्षियों हेतु जलपात्र

वृक्षमित्र संस्था ने वितरित किए पक्षियों हेतु जलपात्र

सालीचौका। नगर सालीचौका (salichouka) कि पर्यावरणीय संस्था वृक्ष मित्र संस्था (Tree friend organization) के संस्थापक योगेंद्र सिंह द्वारा विश्व गौरैया दिवस से पक्षियों को पानी के लिए सकोरे (जल पात्र) का वितरित नगर में किया जा रहे हैं । और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं जिसकी चहु ओर प्रशंसा की जा रही है, निश्चित ही इस प्रकार के सकारात्मक प्रयास से प्रकृति में सुंदरता लाई जा सकती है।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: