इंतजार खत्म, इस तारीख को आएंगे एमपी बोर्ड के रिजल्ट

Post by: Rohit Nage

इटारसी। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से जारी होने वाले कक्षा 10 और 12 वीं के परिणाम का लाखों परीक्षार्थियों को इंतजार है। जल्द ही उनकी ये प्रतीक्षा खत्म होने वाली है। बोर्ड की परीक्षाओं के रिजल्ट 29 अप्रैल को जारी होंगे।
मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की जारी विज्ञप्ति के अनुसार हाई स्कूल, हायर सैकंड्री स्कूल, हायर सैकंड्री व्यावसायिक, विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा, शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि मुख्य परीक्षा 2022 के परीक्षा परिणाम 29 अप्रैल को दोपहर 1 बजे घोषित किये जा रहे हैं।
इन परिणामों को पोर्टल के माध्यम से ज्ञात करने की सुविधा मंडल ने उपलब्ध करायी है। इन परिणामों को www.mpresults.nic.in, mpbse.nic.in देखा जा सकता है। मोबाइल एप्लिकेशन पर परिणाम प्राप्त करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर एमपीबीएसई मोबाइल एप अथवा एमपी मोबाइल एप डाउनलोड करें एवं Know Your Result का चयन करने के बाद अपना अनुक्रमांक तथा आवेदन क्रमांक प्रविष्ठ कर परीक्षा परिणाम ज्ञात करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!