इटारसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सफलतम 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बुधवार को जनता कार्यालय नर्मदापुरम में सांसद निधि से दिव्यांगों को ट्राई स्कूटी वितरित की गई। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ सीताशरन शर्मा, सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद माया नारोलिया के मुख्याथित में हुआ।
इस अवसर वार्ड 8 उत्तर बंगलिया निवासी सुनील पिता गणेश प्रसाद मेहरा को सांसद दर्शन सिंह चौधरी, वार्ड 8 से पार्षद ज्योति के प्रतिनिधि राजकुमार बाबरिया, पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मयंक महतो, नगर मंडल अध्यक्ष राहुल चौरे, बूथ अध्यक्ष शशांक मालवीय ने ट्राई स्कूटी प्रदान की। सुनील कुमार मेहरा ट्राई स्कूटी पाकर बेहद प्रसन्न हुए और उनकी आंखों में खुशी में आंसू आ गए।
उन्होंने मोदी सरकार में किए जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि सरकार हमारे बारे में इतना सोच रही है। हमने कभी नहीं सोचा था कि ट्राई स्कूटी हमारे पास होगी। लेकिन मोदी सरकार ने हमें ट्राई स्कूटी उपलब्ध कराई यह बहुत बड़ी बात है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, सांसद दर्शन सिंह चौधरी और वार्ड पार्षद ज्योति राजकुमार बाबरिया सहित संगठन के सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। वार्ड पार्षद ज्योति राजकुमार बाबरिया ने कहा कि आगे भी इस तरह के जनहितैषी कार्यों के लिए प्रयास जारी रहेंगे, ताकि वार्ड के लोगों को सुविधा मिलती रहे।