इटारसी। पथरोटा पुलिस ने 14 साल से फरार वारंटी को मठारदेव घोड़ाडोंगरी जिला बैतूल से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक गुरकरण सिंह के आदेश से एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान ने फरार आरोपियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में थाना पथरोटा प्रभारी संजीव पवार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था।
टीम में सहायक उप निरीक्षक दुर्गेश मालवीय, प्रधान आरक्षक दीपक जिनोरिया, संदीप ने 14 साल से फरार आरोपी को मठारदेव घोड़ाडोंगरी (सारणी)जिला बैतूल से गिरफ्तार किया है।
ज्ञात रहे राघवेंद्र कुमार श्रीवास्तव न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी इटारसी द्वारा प्रकरण क्रमांक 1193/10 अपराध क्रमांक 113/ 10 धारा – 341 294 323 506 भादवी मेंं आरोपी दशरथ पिता रामकरण बरकड़े उम्र 38 साल निवासी ग्राम तीखड़ के विरुद्ध फरार होने से बेमियादी वारंट जारी किया था।