इटारसी। नर्मदापुरम संभाग के कई हिस्सों में बीती रात अच्छी बारिश (Rain) हुई तो कहीं-कहीं बौछारें भी पड़ी। आगामी चौबीस घंटे में और बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
मौसम विभाग (weather department) से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के चंबल संभाग के जिलों में कुछ स्थान पर जबलपुर, होशंगाबाद, भोपाल, इंदौर एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई, शेष संभागों में मौसम शुष्क रहा। बीती रात संभाग के प्रभात पट्टन, बैतूल में 1 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
आगामी चौबीस घंटे में होशंगाबाद संभाग के जिलों के अलावा खंडवा, बुरहानपुर, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट एवं मंडला जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना है।
संभाग के कई हिस्सों में गिरा पानी, और बारिश की संभावना

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
