नुक्कड़ नाटक से दिया जल संचय का संदेश

होशंगाबाद। नेहरु युवा केंद्र (neharu yuva kendr) द्वारा जिला युवा अधिकारी खगेंद्र खा. लेखपाल नीरज तिवारी के निर्देशन में जल संरक्षण अभियान (Water conservation campaign) ‘‘केच द रैन‘‘के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमे सभी जनता को नुक्कड़ नाटक (Nukkad Natak) के माध्यम से बताया कि वर्षा के जल को संग्रहण करने का स्वयं भी प्रयास करें और सार्वजनिक पंरपरागत जल स्त्रोंतों कुए, बावडी, तालाब का रख रखाव करें। होशंगाबाद ब्लॉक प्रभारी राजेश मालवीया ने बताया की नेहरू युवा केन्द्र, के माध्यम से चलाई जा रही केंच द रैन अभियान के माध्यम से जैसे वाल पेंटिंग, प्रशनोत्तरी प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, रंगौली प्रतियोगिता, संगोष्ठी, भाषण प्रतियोगिता और भी अन्य गतिविधिया जिले के विभिन्न विकासखण्ड़ों में आयोजित की जा रही है। अनिकेत दुबे ने बताया की गांवो में बोरीबंधान, सोक्ता गड्ढो का निर्माण जैसी गतिविधियां संचालित की जा रही हैं जिससे वर्षा का अधिक से अधिक जल संग्रहण हो सकें। नुक्कड़ नाटक ग्रुप में सरस्वती, वर्षा, गायत्री, शीतल, आशा, शिवानी, सियावती शामिल हैं