बारना बांध से छोड़ा पानी, नर्मदापुरम में बढ़ेगा नर्मदा का जलस्तर

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। रायसेन जिले (Raisen District) के बारना बांध (Barna Dam) से आज दोपहर 3 बजे पानी छोड़ा गया है। यह पानी अगले 12 घंटे में नर्मदापुरम ( Narmadapuram) के सेठानी घाट (Sethani Ghat) पर पहुंचेगा जिससे नर्मदा (Narmada) का जलस्तर बढ़ेगा।

मिली जानकारी के अनुसार बारना जलाशय से दोपहर 3 बजे से 38,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जो लगभग 12 घंटे बाद नर्मदापुरम पहुंचेगा। इससे सेठानीघाट पर अनुमानित जलस्तर 949.00 फीट होने की संभावना है। जिला प्रशासन ने अनुरोध किया है कि नागरिक कृपया नर्मदा नदी के घाटों से दूरी बनाये रखें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!