इटारसी। बरसात के मौसम में गर्मी से तो खूब राहत मिलती है, लेकिन कीचड़ और पानी की वजह से कपड़ों के खराब होने का डर हर दिन बना रहता है। ऐसे में जानिए मानसून में कैसे कपड़े पहनें कि आप कंफर्टेबल रहें और स्टाइल भी बनी रहे।
1. रंग – व्हाइट और लाइट शेड्स अंदर रख दें। निऑन, ऑरेंज, सनी यलो, पिंक और ब्लू कपड़े बाहर निकालें। पुरुष ऑलिव ग्रीन या ब्राउन लोअर्स पहन सकते हैं और अपर बॉडी के लिए हल्के रंग चुनें। लाइट शेड जींस और ट्राउजर अवॉयड करें। ”आउट ऑफ द बॉक्स” ब्राइट कलर्स पहनें।
2. फैब्रिक – बरसात के मौसम में शिफॉन और सिल्क अवॉयड करें। कॉटन, लिनन, सिंथेटिक पहने जा सकते हैं। सी-थ्रू या ट्रांसपेरेंट कपड़े पहनने से बचें। प्रिंटेड फैब्रिक मानसून में अच्छे लगते हैं। जिग-जैग, लाइन्स या ऑफ बीट प्रिंट फैब्रिक पहनें।
3. लेयरिंग- मॉनसून में इंडियन फैशन इंडस्ट्री शॉर्ट लोअर्स या हाई वेस्ट पैंट्स प्रमोट करती है। मिनी स्कर्ट, बॉडी कॉन ड्रेस या हाई वेस्ट पैंट्स पहन सकते हैं। पुरुष बरमुडा शॉर्ट्स और कैप्रीज़ पहन सकते हैं। टाइट फिटिंग ट्राउजर अवॉयड करें।
4. कंफर्ट- नी-लेंथ गाउन पहनें, फिटेड ड्रेस अवॉयड करें। हल्के फैब्रिक वाली शॉर्ट ड्रेसेस, कॉटन केप्रीज़, हाफ जंप सूट या नी-लेंथ स्कर्ट पहन सकते हैं। पुरुष वाइब्रेंट शेड के टीशर्ट्स या ढीले कॉटन शर्ट्स पहन सकते हैं।
5. कोऑर्डिनेट्स- टी शर्ट्स के साथ क्यूलॉट्स पहन सकते हैं। पुराने विंटेज रेनकोट की बजाय वॉटरप्रूफ हुडीज़, जैकेट्स और ट्रेंच कोट पहनें। मानसून में ठंड महसूस होती है तो फुल स्लीव हुडी या क्रॉप्ड हुडी पहन सकते हैं।
6. फुटवियर- उस एरिया में रहते हैं जहां बारिश ज्यादा होती है तो शॉर्ट ड्रेसेस के साथ लंबे रबर बूट्स पहनें। शॉर्ट्स के साथ स्नीकर्स या फ्लिप-फ्लॉप्स पहनें। पुरुष फ्लिप-फ्लॉप्स, सैंडल, एंकल लेंथ बूट्स पहन सकते हैं।