इटारसी। भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट इटारसी ने नये पदाधिकारियों को परिचय पत्र प्रदान कर उनका सम्मान किया और सेवा भारतीय छात्रावास धुरपन में एक सेमीनार आयोजित करने का निर्णय लिया। भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट इटारसी के नये पदाधिकारियों को उनका आई कार्ड प्रदान करके ट्रस्ट के नीले पट्टे से उनका सम्मान किया।
नगर अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा अग्रवाल ने श्रीमती शशि अग्रवाल को उपाध्यक्ष, श्रीमती कामिनी शर्मा सचिव, श्रीमती पायल कोठारी महामंत्री, श्रीमती आरती तोमर सक्रिय सदस्य के आई कार्ड प्रदान किये तथा मानव अधिकार परिवार से जुडऩे पर बधाई दी और आशा व्यक्त की कि सभी पदाधिकारी सच्ची लगन और मेहनत से कार्य करते हुए सफ़लता के नये आयाम छुएंगे। सभी पदाधिकारियों ने संगठन में विश्वास जताते हुए ट्रस्ट के प्रति निष्ठावान रहने की शपथ ली।
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट ने 10 दिसंबर 2024 मानव अधिकार के स्थापना दिवस के अवसर पर सेवाभारती कन्या छात्रावास ग्राम धुरपन में एक सेमिनार आयोजित करने का निर्णय लिया। जिसमें बच्चियों को मानव अधिकारों से संबंधित जानकारी दी जाएगी तथा उन्हें अपने अधिकारों का बोध कराया जाएगा, साथ ही अच्छे स्वास्थ्य एवं गुड टच बेड टच आदि की जानकारी दी जायेगी।