वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ किया धरना प्रदर्शन

Rohit Nage

इटारसी। आज 24 मार्च 2023 को सहायक मंडल कार्यालय इटारसी में वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ इटारसी की सभी पांच शाखाओं द्वारा इंजीनियरिंग ट्रैकमेंटेनर, कीमैन कर्मचारियों की बुनियादी समस्याओं को लेकर सुबह 11 बजे से 05 बजे तक कर्मचारियों की बड़ी संख्या के साथ धरना प्रदर्शन किया।

अपनी 13 मांगों में 10 और मांग जोड़ते हुए संघ नेताओं ने दिनभर वक्तव्य दिए तथा निवारण न होने पर आगे भी आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी। रेल पथ कर्मचारियों की मांगों के साथ नयायार्ड रोड निर्माण कार्य तुरंत शुरू कराने की मांग प्रमुखता से की गई। कंट्रक्शन के डिप्टी सीईई नरेंद्र सिंह लोधी ने इंजीनियरिंग स्टाफ को प्रताडि़त किए जाने पर उनके खिलाफ मुर्दाबाद किया तथा व्यवहार सुधारने की नसीहत दी गई। सभा के अंत में मंडल कोषाध्यक्ष अशोक कुमार दुबे ने वरिष्ठ एडीईएन श्याम नागर को ज्ञापन सौंपा।

तुरंत कार्यवाही के तहत सभी गैंग मुख्यालय में चिकित्सा मेमो जीएम 1 उपलब्ध कराने के आदेश करते हुए अन्य मांगों पर भी शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन उनके द्वारा दिया। धरने का संपूर्ण आयोजन इंजीनियरिंग शाखा सचिव अर्जुन ऊटवार ने किया। इस अवसर पर को-ऑर्डिनेटर सरताज हुसैन, महाकालेश्वर कश्यप, राजेश यादव, मनोज कलोसिया, भागीरथ मीना, कुंदन आगलावे, हेमराज सिसोदिया, योगेश चौरे, राजेश गौर, संजय कैचे, आरके श्रीवास्तव, विनोद निगम, नितिन ओंकार, मनीष सक्सेना, संतोष चतुर्वेदी, भगवती प्रसाद वर्मा, कुलदीप दुबे, सौरभ पांडे, राजेश गौर, देवांग वर्मा, अमित डागर, गुलाब सरोदे, संतोष दुबे, मुजफ्फर खान, धवल सूर्यवंशी सहित सैकड़ों पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!