बारिश से प्रभावित उपार्जित स्कंध को सुखाने एवं भंडारण का कार्य किया जाएगा
नर्मदापुरम। जिले में आज गेहूं उपार्जन केन्द्र पर उपार्जन का कार्य नहीं किया गया। कल भी उपार्जन का कार्य स्थगित ही रहेगा। असामयिक बारिश होने के कारण 3 एवं 4 मई को समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य स्थगित किया है। इस दौरान असामयिक बारिश से प्रभावित स्कंध को सुखाने एवं गोदामों में सुरक्षित भंडारण/परिवहन का कार्य उपार्जन कार्य से जुड़े समस्त अमले द्वारा किया जाएगा।
कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह ने उक्ताशय का आदेश जारी करते हुए सर्वसंबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे गेहूं उपार्जन स्थगित होने से जिन किसानों से खरीदी नहीं की जा सकी है उन किसानों को पुन: स्लॉट बुकिंग करना सुनिश्चित करें। उपार्जन केन्द्र पर भंडारित संपूर्ण गेहूं को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी उपार्जन करने वाली संस्था की होगी।
बारिश होने की स्थिति में उपार्जन केन्द्र पर खुले में भंडारित संपूर्ण गेहूं को यथासंभव गोदाम में भंडारित कराया जाए अथवा तिरपाल आदि से अच्छी तरह से ढकने की समुचित व्यवस्था कराई जाए। गेहूं उपार्जन कार्य से जुड़े समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं उपार्जन का कार्य कर रही समस्त संस्थाओं के समिति प्रबंधक, केन्द्र प्रभारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सर्वेयर उक्त आदेश का समुचित पालन करना सुनिश्चित करें।