इटारसी। नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा बार-बार आश्वासन देने के बाद भी बोर्ड नहीं लगाने पर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एमजीएम कॉलेज रोड से कलचुरी भवन जाने वाले मार्ग पर खुद बोर्ड लगा दिया है।
ज्ञात हो की लगभग 2 माह पूर्व कांग्रेस पार्षद दल ने पूर्व में कांग्रेस की परिषद द्वारा कराए कार्य का बोर्ड पुन: लगाने की मांग की थी जिस पर नपा अध्यक्ष ने कहा था कि जल्द ही बोर्ड लगवा देंगे। लेकिन बार बार आश्वासन मिलने के बाद आज कांग्रेसियों ने खुद बोर्ड लगा दिया।
इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जैसवाल, पंकज राठौर, केलू उपाध्याय, पार्षद धर्मदास मिहानी, दिलीप गोस्वामी, संजय ठाकुर, लाली सलूजा, मुकेश गांधी, दीपक धर, मोनी चंद्रवंशी, गोल्डी बैस, सौम्य दुबे, देवी मालवीय, चंदू दुबे, रामशंकर सोनकर, बबलू बस्तवार, राहुल दुबे, उत्सव दुबे, राहुल वर्मा, किशन मंटू सिंह, अर्चित नामदेव और नीलेश मालोनिया उपस्थित थे।