इटारसी। नगर पालिका के आज अतिक्रमण विरोधी अभियान के दूसरे दिन जब रेलवे स्टेशन के पास वाली वाइन शॉप के सामने हाथठेलों के अतिक्रमण हटाए तो नीचे नालियों में हजारों डिस्पोजेबल, पॉलिथिन और बोतलें मिलीं। इनके कारण नाली पूरी तरह से चौक थी। हाथठेलों पर अंडा, बिरयानी और दूसरी अन्य खाने-पीने की चीजें बेचने की आड़ में शराब पिलायी जाती है। आज ये सभी ठप और हाथ ठेले अतिक्रमण अभियान में हटाये गये। इसके अलावा अवैध होर्डिंग भी बड़ी संख्या में हटाये गये हैं।
डिस्पोजेबल से ठंसाठंस भरी थी नाली
अतिक्रमण विरोधी अभियान के दूसरे दिन आज नगर पालिका के अमले ने सीएमओ ऋतु मेहरा के नेतृत्व में पुलिस थाने के सामने से रेलवे की दीवार से सटे टपों को हटाना प्रारंभ किया। दोपहर बाद प्रारंभ हुई कार्रवाई में मैकेनिकों के कई टप हटाए तो वाइन शॉप के सामने के टप और हाथठेले हटाये तो नालियां हजारों डिस्पोजेबल और अन्य चीजों से भरी थीं।
आटो रिक्शा चालक ने विवाद किया
इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती ऋतु मेहरा, सब इंजीनियर आदित्य पांडेय, अतिक्रमण अमला प्रभारी रत्नेश पचौरी सहित नगर पालिका के अन्य कर्मचारी मौजूद थे। जेसीबी मशीन से बंद पड़े टपों को उठाकर ट्रैक्टर ट्राली में रखकर ले जाया जा रहा था एक आटो रिक्शा चालक नगर पालिका के ट्रैक्टर से टकरा गयाऔर विवाद करने लगा। हालांकि बाद में उसे समझाकर शांत कर दिया।
सभी होर्डिंग अवैध हैं
अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान करीब आधा दर्जन से अधिक होर्डिंग भी जेसीबी के पंजे से तोड़कर निकाले गये हैं। करीब पंद्रह टप हटाये गये हैं। नालियों से पत्थर हटाए तो नाली चौक मिली। इस मार्ग पर अभी बड़ी संख्या में होर्डिंग इस कारण नहीं हटाए जा सके, क्योंकि ऊपर बिजली की हाईटेंशन लाइन थी, जेसीबी का पंजा टकराने की संभावना थी। विद्युत विभाग से लाइन बंद कराके फिर कटर मशीन से काटकर इनको निकाला जाएगा। यहां लगे सभी होर्डिंग अवैध हैं।
नाला मोहल्ला हो सकता है अगला लक्ष्य
नाला मोहल्ला में ग्वालबाबा से मेहरागांव रोड किनारे बनी झुग्गियां अगला लक्ष्य हो सकती हैं। तहसीलदार ने इन झुग्गियों में रहने वालों को नोटिस जारी किये हैं, ये सभी झुग्गियां अवैध हैं, जो सरकारी भूमि पर बनी हैं। पूर्व में यहां कार्रवाई की गई थी, लेकिन कुछ ही झुग्गियां हटायी जा सकी थीं। यहां सर्वे के बाद पता चला कि सभी झुग्गियां सरकारी जमीन पर बनीं और अवैध हैं, हो सकता है, अगला लक्ष्य नाला मोहल्ला की इन्हीं झुग्गियों को हटाने का हो।
इनका कहना है….
- कुछ होर्डिंग की अप्रैल 2024 तक की रसीदें थीं। अप्रैल 2024 के बाद सारे होर्डिंग अवैध हो गये हैं, सारे ही हटाए जाएंगे, आज बिजली की लाइन ऊपर होने के कारण जेसीबी का पंजा नहीं चल सकता था, विभाग से बात करके सभी को हटाया जाएगा। जहां तक नालियां चौक होने की बात है, जल्द सफाई कराके वहां दोबारा किसी को टप नहीं रखने दिया जाएगा ताकि सफाई व्यवस्था में व्यवधान न हो।
ऋतु मेहरा, सीएमओ नपा इटारसी