इटारसी। जिले में आईपीएल क्रिकेट मैचों पर सट्टा चल रहा है, हमारे युवा इस क्रिकेट सट्टे की दलदल में फंसे हुए हैं। कई घर बर्बाद हो गए हैं। आईपीएल मैचों के सट्टे में चुनिंदा लोग लिप्त है और इन्हें संरक्षण मिला हुआ है। संरक्षण किनका मिला है यह सभी को पता है। इटारसी शहर के ही कई परिवार इस आईपीएल सट्टे में बर्बाद हो गए हैं।
यह बात एक बयान जारी करके जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवाकांत पांडेय ने कही है। उन्होंने कहा कि इटारसी क्रिकेट सट्टे का हब बना हुआ है। कुछ समाजसेवियों ने इस सट्टे के विरुद्ध आवाज हुई थी तो पुलिस ने बड़ी चतुराई से दो प्रकरण दर्ज किए। लेकिन कुछ हजार रुपये जब्त करना बताया है, पर सट्टे में उपयोग होने वाली डिजिटल डिवाइज नहीं बताई? कहां से संचालित होता है यह नहीं बताया? इससे साफ जाहिर है कि कार्रवाई सिर्फ दिखावे के लिए ही हुई ताकि लोगों का मुंह बंद रहे कि कार्रवाई की जा रही है।
श्री पांडेय ने कहा कि मैंने पढ़ा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कटनी विधायक संदीप जायसवाल के निवास पहुंचकर उनकी मां के निधन पर शोक व्यक्त किया। इस दौरान मीडिया ने सीएम यादव से कटनी जिले को क्रिकेट सट्टे का हब बनने को लेकर सवाल किया तो वे समय का हवाला देते हुए हेलीपैड की ओर चले गए। यानी साफ है कि खुली छूट मिली हुई है। उन्होंने जिले के युवाओं आग्रह है कि वे लालच में आकर इस मकडज़ाल में न फंसें और खासकर उनके माता-पिता से निवेदन है कि वे बच्चों के खातों और मोबाइल पर नजर रखें।