नर्मदापुरम। नवागत पुलिस महानिरीक्षक इरशाद वली ने कहा कि प्रेस और जनता के साथ समन्वय बनाकर जोन में अच्छी पुलिसिंग की व्यवस्था करेंगे। कार्यभार संभालने के बाद बातचीत में उन्होंने बताया कि यहां वैसे तो नार्मल स्थिति है, अधिकारी अच्छा कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि यहां आकर उन्होंने अधिकारियों के साथ मीटिंग ली, यहां की विशेषताओं, प्राथमिकताओं पर बातचीत की है। हमने सभी को निर्देश दिये हैं कि जो भी प्राथमिकता वाले मामले हैं, उनको समय से पूरा करें, प्रेस और जनता के साथ समन्वय बनाकर अच्छी पुलिसिंग हो, यह प्रयास करें। हमारा प्रयास होगा कि जो बेहतर हो रहा है, उससे भी बेहतर करें।