रेलवे में निजीकरण को नहीं चलने देंगे : गालव

रेलवे में निजीकरण को नहीं चलने देंगे : गालव

इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन (West Central Railway Employees Union) के महामंत्री मुकेश गालव (Mukesh Galav) के इटारसी (Itarsi) आगमन पर यूनियन के सदस्यों ने उनका रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर श्री गालव ने यूनियन के सदस्यों को संबोधित करते हुए रेलवे में निजीकरण और मोदीकरण का विरोध करते हुए न्यू पेंशन स्कीम का भी विरोध किया।
उल्लेखनीय है कि आज सुबह 10 बजे पुणे से जबलपुर जा रहे लाल झंडा यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव का स्वागत मंडल अध्यक्ष टी के गौतम, कार्यकारी अध्यक्ष केके शुक्ला, महामंत्री प्रीतम तिवारी, एमके अग्रवाल, सुरेश भूरिया, राजू यादव, मनोज रैकवार, उमेश निगम, तौसिफ खान, दीपक कुमार, जित्तू केवट, अशोक गोटे, मुबारक अली, तरुण शुक्ला, शंभू सिंह, संदीप रामकूचे,गोलू मैना, महेश लिंगायत, देवेंद्र खाड़े, पंकज गुप्ता, दामोदर, शुभम आर्य, चंपालाल दीपक मेहरा, विवेक जैन, जितेंद्र गालर एवं सैकड़ों की संख्या में चारों शाखाओं के युवा पदाधिकारियों ने फूल माला एवं नारों के साथ किया। इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक राजीव चौहान, गजेंद्र सिंह जीएमबीआई भी उपस्थित थे।

 

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!