इटारसी। पनवेल एक्सप्रेस इटारसी स्टेशन में प्लेटफार्म 01 सुबह 04.00 बजे आई। प्रस्थान के समय एक महिला शांति देवी पत्नी लीलसर उम्र 60 वर्ष निवासी बसगांव जिला मुगलसराय बिहार ट्रेन में चढ़ते समय प्लेटफार्म में गिरकर घायल हो गई। सूचना पर तत्काल आरपीएफ स्टाफ ने उपचार के लिए ऑटो से घायल महिला को शासकीय अस्पताल इटारसी पहुंचाया।
सड़क दुर्घटना में घायल

रेलवे नयायार्ड-भट्टी रोड पर बीती रात हुए एक्सीडेंट में एक युवक घायल हो गया। युवक को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय मे ड्यूटी डाक्टर विकास जैतपुरिया ने उपचार दिया। घायल की पहचान आशीष पाटिल निवासी नयागांव के रूप में हुई है। युवक को गंभीर चोटें लगी हैं।