सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया ने बज्जरवाड़ा केन्द्र का शुभारंभ किया
होशंगाबाद। सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया (Public Service Management Minister Dr. Arvind Singh Bhadauria) ने कहा है कि धान खरीदी केन्द्र का संचालन स्व-सहायता समूह (self help group) की सदस्य महिलाएँ भी करेंगी। सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया ने बुधवार को होशंगाबाद जिले के बज्जरवाड़ा गाँव में धान खरीदी केन्द्र का तौल-काँटे का पूजन कर शुभारंभ करते हुए यह बात कही।
सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की मंशा अनुसार महिला स्व-सहायता समूहों को बढ़ावा देने के लिये खरीदी केन्द्रों का दायित्व सौंपा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी माताएँ-बहनें खरीदी केन्द्रों पर उपार्जन गतिविधियों को संचालित करेंगी। सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया ने कहा कि बाबई नगर के पास ग्राम बज्जरवाड़ा में धान खरीदी केन्द्र जय दुर्गे महिला स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित किया जायेगा।
धान खरीदी केन्द्र शुभारंभ कार्यक्रम में सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह (Sohagpur MLA Vijaypal Singh), स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष ममता साहू, सचिव राजकुमारी और अन्य स्थानीय जन-प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।