इटारसी। नीति आयोग केंद्र सरकार द्वारा पीएसवाय प्रतिभा सम्मान योजना के अंतर्गत सामान्य ज्ञान, चित्रकला एवं शोध कार्य विषय पर परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें वर्धमान पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में जिला स्तर पर शाला के तीन विद्यार्थियों कनिष्का रघुवंशी, शिवम् भारती एवं पुलकित दुबे ने सफलता हासिल की । पुलकित दुबे ने 65 अंक, शिवम् भारती ने 64 अंक एवं कनिष्का रघुवंशी ने 63 अंकों के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त किया, जिसका पुरस्कार वितरण समारोह भोपाल में किया गया।
पुरस्कार के रूप में विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, प्रशस्ति पत्र एवं 1200 रूपए की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। पुरस्कार समारोह में राज्य के वरिष्ठ जन, पीएसवाय की सीईओ व प्रभारी एवं वरिष्ठ पत्रकारों की उपस्थिति में प्रदान किया गया। विद्यार्थियों की इस सफलता पर शाला परिवार के संचालक प्रशांत जैन, निदेशक श्रीमती रचना जैन, प्राचार्य चंद्रसेन पटेल, उप प्रधानाचार्य श्रीमती पुष्पा रघुवंशी, सभी सदस्यों ने उनके उत्तम भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।








