इटारसी। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले भर में रोज नए नए क्रियाकलाप किए जा रहे हैं जिससे कि जल संरचनाओं एवं स्त्रोतों को सहेजा जा सके। इसी क्रम में तहसील इटारसी के अंतर्गत ग्राम पथरोटा में स्थित तालाब की जमीन से अवैध कब्जों को हटाया गया।
अतिक्रमण हटाने की इस प्रक्रिया के बाद ग्रामीणों ने श्रमदान के माध्यम से तालाब का गहरीकरण कार्य प्रारंभ किया। इस सामूहिक प्रयास का उद्देश्य तालाब की जलधारण क्षमता को बढ़ाना और वर्षा जल संरक्षण को सुनिश्चित करना है।
इस अवसर पर तहसीलदार शक्ति तोमर स्वयं उपस्थित रहे और ग्रामवासियों को जल संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उनके साथ अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन भी उपस्थित रहे।