इटारसी। शहर से सटे ग्राम सोनांसावरी निवासी एक मजदूर के परिजन उसके लापता होने से परेशान हैं। पिछले माह की 13 जून से लापता हुए घनश्याम चौरे की पत्नी भूरिया भाई उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम सोना सांवरी ने सिटी थाने पहुंचकर अपने पति के लापता हो जाने की गुमशुदगी भी दर्ज कराई है।
19 जुलाई को कलेक्टर कार्यालय में दिए आवेदन में भी भूरिया बाई ने महाराजा वेयरहाउस खेड़ा में कार्यरत ठेकेदार पर भी शंका जताई है। भूरिया बाई ने बताया कि उसके पति घनश्याम चौरे उम्र 42 वर्ष को लापता हुए 1 माह से अधिक का समय हो चला है, महिला ने बार-बार वेयरहाउस पहुंचकर जानकारी ली लेकिन वहां से उसे कोई भी सूचना अभी तक नहीं मिल सकी है। कलेक्टर को दिए शिकायती आवेदन में परिजनों के द्वारा लापता युवक को ढूंढने की मांग की गई है।