विश्व शांति के लिए संपूर्ण विश्व में एवं संपूर्ण भारतवर्ष में 9 अप्रैल 2025 को विश्व णमोकार महामंत्र दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। भारत की अंतरराष्ट्रीय संस्था जीतो की पहल पर 9 अप्रैल को प्रात: 8:01 से 9:36 तक ध्यान की अवस्था में विश्व के अलग-अलग स्थान पर णमोकार मंत्र का जाप किया जाएगा।
जैन समाज का अनादि अनंत यह मंत्र का वर्णन सनातन धर्म एवं वेदों में भी मिलता है। श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के अध्यक्ष दीपक जैन अधिवक्ता ने बताया कि जब एक समय पर एक साथ पूरे विश्व में मंत्र का उच्चारण होगा, उसकी जो ध्वनि की वर्गणा बिखरेगी वह निश्चित रूप से विश्व शांति के लिए लोगों में सद्भाव के लिए, भाईचारे के लिए सकारात्मक ऊर्जा पैदा करेगी।
इटारसी शहर में उक्त कार्यक्रम प्रात: 8:36 से श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर संत निवास कावेरी स्टेट में रखा गया है। सभी जैन समाज एवं सनातन समाज से कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आह्वान किया गया है।
विश्व णमोकार महामंत्र दिवस कब मनाया जायेगा?
विश्व शांति के लिए संपूर्ण विश्व में एवं संपूर्ण भारतवर्ष में 9 अप्रैल 2025 को विश्व णमोकार महामंत्र दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।