शुक्रवार, जुलाई 5, 2024

LATEST NEWS

Train Info

इटारसी नगर की इकाई तक पहुंचे पूजित अक्षत कलश

इटारसी। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या (Shri Ram Janmabhoomi Ayodhya)से आये पूजित अक्षत कलशों की आज श्री देवल मंदिर पुरानी इटारसी (Shri Deval Mandir Old Itarsi) में पूजन का कार्यक्रम देवल मंदिर काली समिति के जयप्रकाश (करिया) पटेल (Jaiprakash (Karia) Patel) ने किया। इटारसी नगर (Itarsi Nagar) की बस्ती से आये राम भक्तों को संबोधन करते हुये विश्व हिन्दू परिषद् (Vishwa Hindu Parishad) के विभाग मंत्री शिव राठौर (Shiv Rathore) ने कहा कि 495 वर्ष का संकल्प पूर्ण हुआ जिसमें हमारे लाखों लोगों ने बलिदान दिया और आज सत्य की विजय हुई।

उन्होंने कहा कि धर्म और राष्ट्र की रक्षा करने वाली आत्मा पुन: नया जन्म लेकर धर्म और राष्ट्र रक्षा के लिये संघर्ष करती हैं, हमारे के पुरखों एवं पूज्य संतों की कृपा से वो परम सौभाग्य दिवस के हम सभी साक्षी बनने वाले जब 22 जनवरी को 495 सालों के बाद श्रीराम अपनी जन्मभूमि पर विराजमान हो रहे हैं। इस अलौकिक उत्सव में सकल हिन्दू समाज की सहभाग हो इस पावन उद्देश्यों से जो अक्षत कलश में भेजे गये हैं, उनको हर हिन्दू परिवार में देकर आग्रह किया कि अपने मोहल्ले का मंदिर और घर राममय हो। अक्षत कलश इकाई केन्द्रों के मंदिर में दर्शन के लिये रखे जायेंगे और 1 से 15 जनवरी तक हिन्दू परिवारों से संपर्क कर उन्हें पीले चावल का न्यौता दिया जायेगा।

इस अवसर पर अभियान के जिला सह संयोजक मनोज राय, विहिप जिला मंत्री प्रभात तिवारी, जिला कार्यकारी सदस्य राजकुमार मालवीय, जिला सह धर्म प्रसार प्रमुख जयपाल राजपूत, नगर अध्यक्ष राजकुमार बतरा, नगर कार्यध्यक्ष एवं अभियान नगर संयोजक महेश वलेचानी, अभियान में बूढ़ी माता बस्ती संयोजक एवं बजरंग दल संयोजक संदीप यदुवंशी, नगर सह संयोजक दुष्यंत भदरेले, नगर धर्म प्रसार प्रमुख दिलीप वैष्णव, नगर प्रचार प्रसार प्रमुख रिंकू रैकवार, नगर गौरक्षा प्रमुख अंकित राजपूत, नगर महाविद्यालय प्रमुख राजा साहू, मातृशक्ति नगर सह संयोजिका अर्चना राजपूत, जयदीप प्रजापति, विनोद मालवीय, शिवकिशोर रावत, जयदीप, प्रकाश केवट, किशन यादव, बिट्टू जाटव, हैप्पी, जिम्मी कैथवास आदि मौजूद रहे। संचालन नगर मंत्री चेतन राजपूत ने किया।

Royal

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!