खेड़ा स्थित संपबेल पर मौजूद मां काली की पूजा की

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

– शहर को पानी सप्लाई करने वाली मशीनों का किया पूजन
– सम्पबेल का नगर पालिका अध्यक्ष ने किया गहन निरीक्षण
इटारसी। शारदीय नवरात्र के पहले दिन नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने परंपरा का निर्वहन करते हुए खेड़ा स्थित संपबेल पर मां काली का पूजन किया और यहां शहर को पानी सप्लाई करने वाली मशीनों का पूजन किया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने संपबेल का गहन निरीक्षण किया और यहां आवश्यक चीजों की उपलब्धता के लिए निर्देश दिए। श्री चौरे ने संपबेल पर ऊपर चढ़कर इसका पानी स्टोरेज का सिस्टम देखा। नगर पालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने बताया कि यहां के रखरखाव को अच्छी तरह से करने के लिए आदित्य पांडे को दिशा निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही किस तरह से शहर के नागरिकों को पानी सप्लाई किया जाता है, निरीक्षण के दौरान प्रक्रिया देखी और समझी भी।

पंचमी पर महाआरती, नवमी पर भंडारा

नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि उन्हें बताया गया है कि प्रतिवर्ष यहां पर मां काली के दरबार का नवरात्र में विशेष पूजन होता है, पंचमी पर यहां महाआरती होगी और नवमी पर यहां पर कर्मचारियों अधिकारियों के लिए भंडारे का आयोजन होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!