मोबाइल से आर्डर लेकर घर-घर पहुंचाई जा रही थी शराब

Post by: Poonam Soni

Updated on:

शराब माफियाओं के विरुद्ध आबकारी का अभियान जारी

होशंगाबाद। जिला कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) के दिशा निर्देशन मे एवं जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी (Excise Officer Abhishek Tiwari) के मार्गदर्शन में आज आबकारी अमले द्वारा होशंगाबाद शहर में घर पहुंच शराब का काम करने वाले एक आरोपी को दो पहिया वाहन के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। तत्सबंध मे जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि उन्हे निरंतर इस प्रकार की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी कि होशंगाबाद शहर में मोबाइल पर आर्डर लेकर घर पर शराब पहुंचाने का काम करने शराब विक्रेता सक्रिय हो रहे हैं। इसी श्रंखला में आज आबकारी अमले द्वारा सुनियोजित तरीके से पहले मोबाइल पर ऑर्डर देकर आरोपी को शराब सप्लाई करते हुए पकड़ा, फिर आरोपी की निशान देही पर मालाखेड़ी रोड पर मुख्य मार्ग पर स्थित एक घर की तलाशी लेने पर 93 पाव सादा शराब, 10 पाव व्हिस्की एवं 24 बियर केन जप्त कर आरोपी मृदुल गुप्ता के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया। आरोपी को कार्यवाही मौका मुचलका पर रिहा कर समय पाबंद किया गया। इस कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक सुयश फौजदार आबकारी मुख्य आरक्षक राम दत्त शर्मा, रघुवीर प्रसाद निमोदा, आपकारी आरक्षक धर्मेंद्र बारंगे, नर्मदा प्रसाद मेहरा विकास लोखंडे, नगर सैनिक भागवत सिंह, मोहन यादव, दिनेश गिरी आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!