इटारसी। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश अनुसार मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी प्रकोष्ठ के प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान की सहमति से मध्य प्रदेश कांग्रेस परिवहन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह पांघे एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवाकांत गुड्डन पांडे एवं कांग्रेस परिवहन प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अजय मिश्रा टप्पू भैया ने इटारसी नगर कांग्रेस परिवहन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद पर यश यादव को नियुक्त किया है।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवाकांत गुड्डन पांडे, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओम सेन, कांग्रेस परिवहन प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अजय मिश्रा टप्पू, जिला कांग्रेस प्रवक्ता अनिल रैकवार, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मयूर जायसवाल, सिद्धार्थ पांडे, मयंक कलोसिया, युवराज प्रताप, शिव राजपूत आदि की उपस्थिति में यश यादव को नियुक्ति पत्र सौंपा।