– खेलो एमपी के तहत 43000 की राशि भी पुरस्कार स्वरूप मिली
नर्मदापुरम। नगर की खेल प्रतिभा यशवर्धन देशमुख (Yashvardhan Deshmukh) ने खेलो एमपी तैराकी प्रतियोगिता (Khelo MP Swimming Competition) में गोल्ड मैडल (Gold Medal) के साथ ही पांच अन्य मैडल अपने नाम किये। उन्हें 43 हजार रुपए की राशि नगद भी बतौर पुरस्कार मिली है। यशवर्धन ने 50 मीटर फ्री स्टाइल (Free Style) में गोल्ड, बैक स्ट्रोक (Back Stroke) में सिल्वर, 50 मीटर बटर फ्लाई (Butter Fly) में ब्रॉन्ज मेडल भी जीता है।
यशवर्धन का अपने शहर वापसी पर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में पं. अरुण शर्मा (Pt. Arun Sharma), आलोक राजपूत (Alok Rajput), स्वप्निल चौरसिया (Swapnil Chaurasia), विवेक भदौरिया (Vivek Bhadauria), तरुण रावत (Tarun Rawat), चेतन, यशवंत अकरे, सिद्धार्थ चौहान, सतीश मेहरा, सुनील मिश्रा, संतोष राजपूत, रोहित गौर, निवेश फौजदार आदि ने उन्हें बधाइयां दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।