मध्यप्रदेश के डेढ़ दर्जन जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट

Post by: Rohit Nage

Updated on:

  • अनेक जिलों में हल्की वर्षा, गरज-चमक और बौछारें पड़ेंगी

इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के करीब डेढ़ दर्जन जिलों में भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने इन जिलों में भारी बारिश, गरज-चमक का यलो अलर्ट जारी किया है। यहां 64.5 मिमी से 115.6 मिमी वर्षा हो सकती है।

मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के इंदौर संभाग (Indore Division) के जिलों के अलावा उज्जैन, देवास, रतलाम, आगर, मंदसौर, छिंदवाड़ा, बैतूल, सिवनी, अशोकनगर, शिवपुरी, गुना, विदिशा और सागर जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा का यलो अलर्ट है। कुछ जिलों में केवल गरज-चमक का मौसम रहेगा। जबलपुर (Jabalpur), नर्मदापुरम (Narmadapuram) एवं इंदौर संभाग के जिलों में तथा उज्जैन, देवास, रतलाम जिलों में अनेक स्थानों पर तथा भोपाल (Bhopal), एवं शहडोल संभाग के जिलों में तथा आगर, शाजापुर, मंदसौर, नीमच जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारों की संभावना है।

पिछले चौबीस घंटों की बात करें तो इंदौर संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानां पर, नर्मदापुरम एवं शहडोल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, भोपाल, सागर, रीवा, जबलपुर, उज्जैन एवं चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा ग्वालियर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!