इटारसी। मानसून की विदाई के बावजूद मप्र में झमाझम बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। आगामी चौबीस घंटे में मध्यप्रदेश के एक दर्जन जिलों के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने आज एक दर्जन 12 जिलों में भारी से अतिभारी वर्षा की चेतावनी दी है। इसके अलावा पांच जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने या गिरने के साथ ही तेज हवा की संभावना जतायी है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि प्रदेश के श्योपुर, भिंड, मुरैना, दतिया, बालाघाट,पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, शिवपुरी, सागर, दमोह और निवाड़ी जिले में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। वही रीवा, सागर, ग्वालियर, भोपाल, चंबल संभागों में कई स्थानों पर बारिश के साथ बिजली गिरने और चमकने के चलते येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30-40 किमी की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। अभी दो दिन बौछारों वाला मौसम रह सकता है, इसके बाद मौसम साफ हो सकेगा।